Internet से घर बैठे Online पैसा कमाने के टॉप 5 तरीके – Top Online Earning Source in Hindi
Internet se Paise kaise Kamaye
Make Money Online: नमस्कार दोस्तों तो कैसे आप सब उम्मीद करते है बहुत अच्छे होंगे दोस्तों आज की इस पोस्ट हम जनेगे कि क्या Online paise कमाया जा सकता है क्या? अगर कमाया जा सकता है तो कितना?
दोस्तों आप अगर सरकारी जॉब, प्राइवेट जॉब या कोई Offline Business करते है तो यह पोस्ट आप आपके लिए है यदि आप अपनी Income को बढ़ाना चाहते है तो आप Online काम करके आप अपनी Salary के अलावा भी बहुत सारा पैसा बना सकते है।
यदि आपके पास कोई skill है तो अच्छी बात है नहीं है तो और भी अच्छी बात है क्योकि यहाँ पर आपको वो सारी चीजें सीखकर उस skill को Apply करने का मौका मिलेगा।
दोस्तों Online की दुनिया मे यदि आपका सिक्का चल गया तो आप सोंच भी नहीं सकते कि कितना पैसा आप यहाँ पर बना सकते हैं। आप यहाँ पर अपने उन सपनों को पूरा कर सकते है जो अभी भी आपके सिर्फ सपने बनकर ही रह गए है।
Internet se Paise Kamane ke Tarike: Internet से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है या ये कहूँ 500+ तरीके है लेकिन आज हम आपको 5 ऐसे तरीकों के बारे मे आपको बताने वाले है जो कि बहुत ही लोकप्रिय तरीके है जिससे आप महीने का लाखों रुपये कमा सकते है इनमे से कुछ तरीके ऐसे भी बताऊंगा जिनसे आप महीने का लाखों क्या करोड़ों रुपये भी कमा सकते है यह सब निर्भर करता है आपकी मेहनत और आपके luck के ऊपर कि आप कहाँ तक अपनी income को ले कर जा सकते है।
आपको यहाँ पर जो भी चीजें सीखने को मिलेंगी जो Accurate और 100% Right होंगी यहाँ हम आपका किसी भी तरह से समय का loss नही करेंगे। यदि आप हमारी बात से सहमत हैं तो आप इस पोस्ट को Continue Read कीजिये अन्यथा आप Back भी जा सकते है। नीचे आप Top Online Earning Source टॉपिक को देख सकते है जिन पर हम आगे एक-एक करके Detail मे आपको बताने वाले है-
- Blogging
- Youtube
- Affiliate Marketing
- Share Marker
- Freelancing
Blogging – Blogging से पैसा कैसे कमाएँ
सबसे पहले बात करते है ब्लॉगिंग होती क्या है। आपने स्कूल या कॉलेज मे निबन्ध जरूर पढ़े और लिखे होंगे। Blogging मे आपको निबन्ध की तरह Article लिखना होता है। Internet पर Article लिखने के लिए आपको Topic Research करके Systematic तरीके से Rules को Follow करते हुए करना होता है।
अब बात करते है Article लिखेंगे कहाँ? आपको बता दे Article लिखने के लिए आपको एक Blog या Website बनाना होता है जिसे आप Free मे या Paid दोनों ही तरीके से बना सकते हो।
Blog या Website बनाओ और Article लिखो और पैसे कमाओ। अब आपके मन मे सवाल होगा कि कब कहाँ और कैसे आएगे पैसे? यह सवाल आपके मन मे आना स्वाभाविक है क्योंकि कोई भी व्यक्ति किसी कार्य को तभी करेगा जब उसे वहाँ से पैसे मिलेंगे।
आपको बता दें कि जब आप अपने Blog या Website पर 20 से 25 Article लिखकर Publish कर देते हो तो Google Adsense का Aproval मिलने के बाद आपकी Online Earning Start हो जाती है। जैसे ही आपके Google Adsense Account मे 100$ पूरे हो जाते है वह आपके Bank Account मे भेज दी जाती है।
Youtube – Youtube से पैसा कैसे कमाएँ
दोस्तो दूसरे Online Earning की बात करें तो वो है Youtube
Channel बना कर घर बैठे आप बहुत ही अच्छी Online Earning कर सकते है। इसके लिए आपको Youtube पर एक खुद का Channel
बनाए और उस पर Video Upload करें। जैसे ही
आपके Youtube Channel पर 1000 Subscriber और 4000 Hours का Watch Time
पूरा होगा वैसे ही आपका Youtube Channel Monetize हो जायेगा
और आपकी Youtube Online Earning सीधा आपके Bank
Account मे आना Start हो जाएगी।
कुछ Youtube Channel के नाम आपको नीचे मिल जाएंगे जो आज अपने Youtube Channel से हर महीने लाखों मे Earning करते है।
- Mr. Indian Hacker
- Carry Minati
- Technical Guru ji
- Amit bhadana
- Tech Burner
- Satish K Videos
- Saurav Joshi Vlogs
Affiliate Marketing – Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाएँ
Affiliate Marketing एक ऐसा Online Earning का जरिया है जहाँ पर आप as a commission agent काम करते है। यहाँ पर आप किसी भी company के Affiliate Program को Free of Coast Join कर सकते है। उस Company के product को Sale करवाने का Company आपको Commission देती है।
Affiliate
Marketing करके लोग अच्छा पैसा बना रहे है। मान लो आपने Amazon
पर लिस्ट किया गया कोई Product अपने Affiliate
link के जरिये किसी को Buy करवाया तो उसका Commission
आपको मिलता है। नीचे आपको को कुछ Affiliate Marketing Company के नाम बताये गए है जिनका Affiliate Program उस Company के Official
Website पर जा कर Checkout कर सकते है।
- Amazon
- Flipkart
- vCommission
- Meesho
- eBay
इन Affiliate Program के अलावा भी बहुत से अन्य Company के Affiliate Program भी है जिनसे आप बहुत ही अच्छी Income घर बैठे कर सकते है।
Freelancing – Freelancing से पैसा कैसे कमाएँ
Freelancing भी Online Earning का एक बहुत ही अच्छा स्रोत है। यहाँ पर काम करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार की कोई एक ऐसी Skill का होना अतिआवश्यक है। घबराए नहीं क्योकि आप यहाँ Skill सीख कर भी वो काम कर सकते हो जो आप करना चाहते हो। मान लो आप Data Entry का काम करना चाहते हो तो आप को आपके Time Management और Quality Content के हिसाब से बहुत सारा पैसा बना सकते हो आप यहाँ पर Data Entry के अलावा भी कई काम कर सकते है जैसे कि-
- Content Writing
- Digital Marketing
- Graphic Design
- Web Development
- Data Entry
- Social Media Management
- Editor
- Photographer
- Accountant
इसके अलावा भी बहुत से Freelancing High Paying Online Work, Portal पर होते है जो 50-100$/hours तक भी Pay करते है।
अगर आप Freelancing मे काम करना चाहते है तो आप नीचे दिये गए कुछ Freelancing Website के नाम देख सकते है। जिन पर आप अपनी Skill को Strong कर बहुत ही अच्छा पैसा बना सकते हो।
- Upwork
- People Per Hour
- Guru
- Freelancer
- Fiverr
Share Market – Share Market से पैसा कैसे कमाएँ
Share Market से आप जितना पैसा लेना चाहते हो ले सकते हो। यहाँ पर लोग 8 से 12 घण्टे काम करके नहीं बल्कि Invest करके पैसा कमाते या तो यह कह लो पैसा से पैसा बनाते है। आपको यहाँ पर काम करने के लिए Knowledge और Experience दोनों की जरूरत पड़ने वाली है। बिना Knowledge के अगर आप Share Market से पैसा कमाने की सोच रहे है तो आप गलत हैं।
Note:- पाठक सम्बन्धी निर्णय लेने पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद् ले या स्वयं शोध करके निर्णय ले। क्योकि शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है।
Share
Market मे बहुत से कंपनियों के Share Listed होते
है। उन Shares को आप गिरावट के समय मे Buy कर सकते है और कुछ समय बाद जब Share का Price
बढ़ जाए तो आप उन Shares को Sell करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
Share को खरीदने और बेचने के लिए हमे एक Demat Account की जरूरत पड़ती है आप नीचे दिये गए कुछ ब्रोकर के नाम देख सकते है जिनमे आप अपना Demat Account घर बैठे कुछ मिनट मे ही Open कर सकते है।
Share Market से संबन्धित आवश्यक बातें आप नीचे देख सकते है-
1. Share
Market मे हमेशा सरप्लस पैसा ही लगाएं मतलब अपनी सैलरी या कमायी से
सारे खर्च निकाल दो उसके बाद जो पैसा बचता है उसे शेयर मार्केट मे लगाना चाहिए।
2. Share
Market मे कभी भी किसी दूसरे व्यक्ति या किसी बैंक से ब्याज पर पैसे
लेकर पैसे नहीं लगाने चाहिए।
3. Share Market मे पैसा लगाने से पहले अपनी Analysis जरूर करें केवल किसी के Tips के भरोसे मे आकार मार्केट मे पैसे नही लगाने चाहिए।
नोट:- दोस्तों Share Market से संबन्धित यह प्राथमिक टीचर का पर्सनल view है आप अगर Share Market मे पैसा लगाते हो तो आप अपनी खुद की ज़िम्मेदारी पर करें।
यहाँ पर आज हमने Online Paise Kamane के Top 5 तरीकों के बारे मे जाना है उम्मीद करते है आपको यह पोस्ट जरूर पसन्द आयी होगी। अगर आपको हर एक तरीके के बारे मे या New Online Earning Ideas के बारे मे A to Z जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करिए हमे आपकी सहयता करने मे खुशी होगी।
Post a Comment
Post a Comment